आईपीसी धारा 354C में क्या सजा है? What is the punishment under IPC Section 354C?

 

आईपीसी धारा 354C में क्या सजा है? What is the punishment under IPC Section 354C?

धारा 354 सी में क्या सजा है कानूनी धारा 354 सी कोई पुरुष जो प्राइवेट कार्य में संलग्न स्त्री को उन परिस्थितियों में देखेगा या उसका फोटो खींचेगा यहां उसे सामान्यता तो।

अपराधी दोबारा या अपराधी की पहल। पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा फोटो को किसी व्यक्ति को भेजने का प्रयास करेगा या ऐसे चित्र को प्रसारित करेगा।

प्रथम दोषीसिद्धि पर दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिनकी अवधि एक वर्ष से कम ना होगी। किंतु जो 3 वर्ष तक के हो सके दंडित किया जाएगा। एवं जुर्माना से भी दंडित किया जाएगा।

और द्वितीय या पशचात्वर्ती  दोषसिद्धि पर दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिनकी अवधि 3 वर्ष से कम नहीं होगी किंतु जो 7 वर्ष तक के हो सकेगी दंडित किया जाएगा और जुर्माना से भी दण्डनीय होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×