दर केवाला क्या होता है? दर केवाला कैसे निकालें?

दर केवाला से तात्पर्य है सम्पति का वो कागजात जिसके आधार पर कोई व्यक्ति अपनी सम्पति को किसी और को हस्तांतरित करने का अधिकार रखता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि आप जब सम्पत्ति ख़रीददते हैं तो रजिस्ट्रार में जाकर रजिस्ट्री करते है और आपको एक डीड दिया जाता है जिसे केवाला कहते हैं। जरा सोचिये आपको जो व्यक्ति प्रॉपर्टी दिया है उसके पास भी इस तरह का कोई पेपर होगा आपके लिए वही पेपर दरकेवाला कहलाएगा। और बाद में जब आप अपनी प्रॉपर्टी किसी को देंगे तब उस व्यक्ति के लिए आपका डीड दरकेवाला कहलायेगा।

दर केवाला कैसे निकालें

दर केवाला आप जिससे सम्पति प्राप्त किये हैं उससे भी मांग सकते हैं। यदि वह नहीं दे या लेना सम्भव नहीं हो तब आप अपने डीड में उसका नंबर देखकर कॉपी निकाल सकते हैं। निचे दिए डीड में आपको दरकेवाला का नंबर इत्यादि हाईलाइट कर बताया गया है।

दर केवाला क्या होता है

इसी प्रकार आप अपने डीड में देखकर उसकी कॉपी निकाल सकते हैं। नंबर मिल जाने पर उन्हें आसानी से bhumi jankari bihar के माध्यम से हासिल कर सकते हैं। यदि यहाँ ऑनलाइन नहीं मिले तब ऑफलाइन भी निकाल सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

×