RTI form download in hindi pdf सूचना का अधिकार के तहत आवेदन डाऊनलोड कैसे करें



RTI form download in hindi pdf आज आपको हम सूचना का अधिकार के तहत आवेदन डाऊनलोड कैसे करें बताएंगे उससे पहले हम यह जान लेते है ये कानून हमारे देश में 2005 में लागू हुआ। जिसका उपयोग करके हम सरकार और किसी भी सरकारी या सरकारी अनुदान प्राप्त करने वाले विभाग से सूचना मांग सकते हैं। आमतौर पर लोगों को इतना ही पता होता है। परंतु आज मैं आप को इस के बारे में कुछ और रोचक जानकारी देता हूँ - जिससे आपको आवेदन भरने और सूचना प्राप्त करने में आसानी होगी


सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।


सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की मांग/जांच कर सकते है।


सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है। 


सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।


सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।


सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) में कौन- कौन सी धारा हमारे काम की है।


धारा 6 (1) - सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) का आवेदन लिखने का धारा है। धारा 6 (3) - अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है। तो वह विभाग इसको 6 (3) धारा के अंतर्गत सही विभाग मे 5 दिन के अंदर भेज देगा।


धारा 7(5) - इस धारा के अनुसार BPL कार्ड वालों को कोई आरटीआई शुल्क नही देना होता


धारा 7 (6) - इस धारा के अनुसार अगर आरटीआई का जवाब 30 दिन में नहीं आता है तो सूचना निशुल्क में दी जाएगी।


धारा 18 - अगर कोई अधिकारी जवाब नही देता तो उसकी शिकायत सूचना अधिकारी को दी जाए


धारा 8 - इस के अनुसार वो सूचना सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) में नहीं दी जाएगी जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हो या विभाग की आंतरिक जांच को प्रभावित करती हो।


धारा 19 (1) - अगर आप की सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) का जवाब 30 दिन में नहीं आता है।तो इस धारा के अनुसार आप प्रथम अपील अधिकारी को प्रथम अपील कर सकते हो।


धारा 19 (3) - अगर आपकी प्रथम अपील का भी जवाब नही आता है तो आप इस धारा की मदद से 90 दिन के अंदर दूसरी अपील अधिकारी को अपील कर सकते हो।


सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) कैसे लिखें?


(इसके लिए आप नीचे दिए गए फॉर्म को Download करके प्रिंट कर लें)


सभी कॉलम को सही सही भरकर 10 रुपए का नोनजुडिसिल स्टाम्प/पोस्टल आर्डर/बैंक चालान/BPL कार्ड(प्रमाणपत्र)  की छाया प्रति संलग्न करें।


RTI DOWNLOAD FORM पर सवाल लिखने के बाद निम्न बातों का जिक्र जरूर करें ताकि आपका आवेदन किसी अन्य लोक सूचना अधिकारी को मिले तो वह आपके आवेदन को संबंधित लोक सूचना अधिकारी को अग्रसारित किया जा सके और अपील अधिकारी का जानकारी आपको मिल सके।


"नॉट:- यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोकसूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।"

ये सब लिखने के बाद अपने हस्ताक्षर कर दें।


सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने हेतु दिए जाने वाले आवेदन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


 नोट - अब मित्रो केंद्र से सूचना मांगने के लिए आप 20 रु देते है और एक पेपर की कॉपी मांगने के 2 रु देते है। हर राज्य का सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) शुल्क अगल अलग है जिस का पता आप कर सकते हैं। जनजागृति के लिए जनहित में शेयर करे। सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) का सदुपयोग करें और भ्रष्टाचारियों की सच्चाई /पोल दुनिया के सामने लाईये। कृपया इस पोस्ट को अपने सभी ग्रुपो में ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करें और सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी और प्रभावी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।


यदि आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में जरूर लिखें

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Sar ji namaskar main 24 3 2020 ko karya karya Adhikari Nagar Parishad Narnaul se RTI ke dwara suchna mangi thi lekin 7 ,7 2021 Tak mujhe koi suchna nahin Di gai iske pakshat Pratham appeal adhikary City magistrate ko soch na na dene ke bare mein appeal ki City magistrate mahoday ne mujhe ek mahine mein char bar tarikh Ho per Bulaya GayaNagar Parishad Narnaul ki taraf se unka koi bhi numainda ek bhi tarikh per pesh nahin hua iske prachar City magistrate mahoday neNagar Parishad Narnaul Ko nirdesh Diya ki appeal arthik Ko 10 din ke andar andar Bindu suchna di jaaye lekin mujhe 6 10 2021 Tak mujheCity magistrate aadesh anusar koi suchna nahin dekhi gai iske pakshat main 6 -10-2021 kisko Shriman commissioner mahoday SCO Haryana Sarkar Chandigarh ko RTI dene hetu appeal ki sath mein sabhi jaruri dastavej registered dog dwara bhejiye lekin mujhe aaj din 27- 1 2022 Tak mujhe kisi bhi prakar ki sochana yah jankari nahin Di gai please mujhe bataye kya kya karna chahie. Dhanyvad
    Suresh Sharma
    Village and post near Pur
    Tahsil Narnaul
    District Mahendragarh 123 001
    Mobile number 9813705790

    जवाब देंहटाएं

×