सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण बिभाग का उद्देश्य



सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण बिभाग का उद्देश्य 

दिव्यांग जनों को बाधा मुक्त परिसर उपलब्ध कराना है जिससे महत्वपूर्ण सार्वजनिक भवनों सार्वजनिक परिवहन सरकार के बेवसाइट इत्यादि को सुगम्य बनाया है। सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 


 सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण बिभाग निधि का संवितरण

 इसके अंतर्गत संचालित के सभी योजनाओं के लिए शत राशि का प्रावधान केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है ।

सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण बिभाग देय राशि

 इस योजना के अंतर्गत दे राशि कादर योजना एवं लाभार्थी विशेष की आवश्यकताओं के अनुरूप होगा।

 सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण बिभाग पात्रता

 सभी दिव्यांगजन नथुराम गोडसे की कविता” देखना ना भूले सच क्या था 


सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण बिभाग  प्रक्रिया

 केंद्र एवं राज्य स्तर से प्रस्ताव स्वीकृति  के आलोक में अन्य विभागो से समन्वय के उपरांत आवश्यकतानुसार राशि का आवंटन किया जाता है ।


सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण बिभाग उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रक्रिया

 निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के माध्यम से उपयोगिता प्रमाण पत्र महालेखाकार को भेजा जाता है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, Widow Pension Scheme


सिपडा दिव्यांगजन सशक्तिकरण बिभाग अनुश्रवण की प्रक्रिया 

इस योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर सहायक निदेशक योजनाओं के कार्यनवयन के लिए जिम्मेवारी होते हैं तथा प्रत्येक माह प्रगति प्रतिवेदन निदेशाल्य  साले को भेजते हैं विशेष परिस्थिति में निदेशालय स्तर से जांच दल का गठन कर निगरानी एवं अनुश्रवण का कार्य किया जाता है। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना Laxmibai Social ecurity Pension biha 


शिकायत निवारण एवं एस्केलेशन मैट्रिक्स 

अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा जिला स्तर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय कार्यरत है जहां इस योजना का अंतर्गत संबंधित शिकायत और अपील दायर की जा सकती है साथ ही राज्य स्तर पर निदेशक दिव्यांगजन  शक्तिकर्ण निदेशक समाज कल्याण विभाग एवं राज्य आयुक्त ने सत्ता का कार्य कार्यरत है समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार जहां दिव्यांग जन सीधे परिवाद दायर का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×